Skip to main content
इवेंट मैनेजमेंट एक आकर्षक तथा शानदार व्यवसाय
इवेंट मैनेजमेंट एक आकर्षक तथा शानदार व्यवसाय है। यह व्यवसाय किसी की भी सर्जनशील संभावनाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का अवसर
देता है। कठोर परिश्रम तथा प्रयास इस व्यवसाय की मांग है किंतु साथ ही साथ यह व्यापक अवसर भी प्रदान करता है।
यह एक अच्छा करियर विकल्प है, जिसमें अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती और यह करियर पर्याप्त स्वतंत्रता तथा लचीलापन देता है। यदि
आप में इवेंट संचालन की ललक, अच्छी संयोजनशीलता और लंबे समय तक कार्य करने की क्षमता है तो आप इस क्षेत्र में एक सफल करियर बना
सकते हैं।
युवक बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में आ रहे हैं, क्योंकि वे बाजार की संभावनाओं तथा मांग एवं आपूर्ति की स्थिति को पूरी तरह समझते हैं। वास्तव में
सर्जनशीलता की आवश्यकता इस क्षेत्र का अत्यधिक लाभकारी पहलू है और वह यह है कि कोई कैसे और कहां अर्जन करता है।
किसी इवेंट की योजना बनाना ही स्वयं में एक इवेंट है। किसी इवेंट के संयोजन का कार्य उसकी मूलभूत जानकारी के साथ प्रारंभ होता है। कोई भी
ग्राहक इवेंट प्रबंधक के पास मस्तिष्क में अपने स्पष्ट विचार ले कर आता है। यह पूरी तरह इवेंट प्रबंधक पर निर्भर होता है कि वह ग्राहक के विचारों
पर कार्य करे और उन विचारों को साकार रूप में परिवर्तन करे। ये इवेंट समारोह, उत्पाद प्रक्षेपण, सम्मेलन, प्रोत्साहन, प्रेस सम्मेलन, जयंती
समारोह, दूरदर्शन आधारित इवेंट्स, फैशन-शो, विवाह या पार्टी में से कुछ भी हो सकते हैं।
धन कमाने के लिए इवेंट प्रबंधन एक आकर्षक क्षेत्र है। वास्तव में यदि आपको एक बार भी इस क्षेत्र का अनुभव प्राप्त हो जाता है तो यह आपके लिए
कोई समस्या नहीं होगी। यहां तक कि प्रीलांसर भी आज 20000/- रु. और इससे अधिक धनराशि कमाते हैं। यह एक अत्यधिक लाभप्रद व्यवसाय है।
आपकी कमाई पुनः इस पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार का इवेंट कार्य कर रहे हैं। यदि आप विवाह या पार्टियों के इवेंट पसंद करते हैं तो
आप 30000 रु. से 40000 रु. के लगभग या इससे अधिक धन-राशि आसानी से कमा सकते हैं। अच्छा अनुभव रखने वाले इवेंट को-ऑर्डिनेटर
इससे भी अधिक धन राशि कमा सकते हैं।
इस क्षेत्र में रोजगार तलाशने वालों के लिए यह खुशखबरी है। कुछ वर्षों पूर्व जब इवेंट मैनेजमेंट में बूम आया ही था, बड़ी संख्या में
करियर प्रोफेशनल्स ने ये अटकलें लगाई थीं कि यह दूध की उबाल जैसा मामला होगा और आने वाले वर्षों में गिनी-चुनी कंपनियों का
ही अस्तित्व बरकरार रह पाएगा। इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का शुरुआती बूमिंग जोश थम गया है और यह तय हो गया है कि यह
उद्योग टिकाऊ है। लेकिन वास्तविकता तो यह है कि इसमें करियर निर्माण की खासी संभावनाएँ और अवसरों की बहुतायत भी
दिखाई देने लगी है। यूँ कहा जा सकता है कि इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में सभी के लिए कुछ न कुछ है।
इवेंट मैनेजमेंट में प्रचुर संभावनाएं हैं.
शहरों में आयोजन कराने के लिए इवेंट मैनेजरों और इनसे संबंधित कंपनियों की मांग बढ़ रही है.महानगरों में आए दिन कोई न कोई
सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं. चाहे वह कॉलेज फेस्टिवल हो या संस्थान का वार्षिकोत्सव. शहरों की भागमभाग जिंदगी में ऐसे
आयोजनों को कराने के लिए अब इवेंट मैनेजरों और इनसे संबंधित कंपनियों की मांग बढ़ रही है, इसलिए इस क्षेत्र में प्रचुर
संभावनाएं हैं.भूमंडलीकरण के दौर में पूरा विश्व एक बाजार बन गया है. इसमें हर दिन कोई न कोई उत्सव आयोजित किए जाते हैं.
घर में शादी-ब्याह हो या बाहर चुनाव. क्रिकेट जगत में आईपीएल हो या कॉलेज में सालाना उत्सव. इन सबकी तैयारी के लिए न तो
लोगों के पास इतना वक्त होता है और न ही आदमी कि वे समय रहते काम पूरा कर लें.
इवेंट मैनेजर को आयोजनों का जिम्मा
ऐसे में, इस तरह के आयोजनों का जिम्मा खास तरह के लोगों को या ऐसे लोगों को दिया जाता है जो इससे जुड़े रहे हों, इस क्षेत्र में
खासा अनुभव रखते हों. आयोजन कराने का जिम्मा लेने वाला इसके एवज में अच्छी-खासी रकम वसूलता है. यह काम अब प्रोफेशन
के रूप में तब्दील हो गया है. इसके लिए कंपनियां बन गई हैं, जहां प्रशिक्षित लोगों की टीम काम करती है.
किस तरह के जॉब हैं ?
प्रायः देखा गया है कि इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ही प्रश्न पूछते हैं कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में क्या काम होता
है? निश्चित ही यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है क्योंकि इस ज्ञान के बिना वह वास्तव में नहीं जान पाते हैं कि वह किस दिशा में आगे बढ़
रहे हैं। जो युवा इवेंट मैनेजमेंट में विभिन्न जॉब ओपनिंग्स देख रहे हैं, उन्हें पहले यह समझना आवश्यक होगा कि किसी भी इवेंट में
किस तरह के चरण शामिल होते हैं।
इसके आधार पर वे किसी विशिष्ट पद हेतु आवेदन कर सकते हैं :
किस विचार को दृष्टिगत रखना योजना (प्लानिंग)
वित्तीय व्यवस्था (बजटिंग)
विपणन (मार्केटिंग)
आयोजन (ऑर्गेनाइजिंग)
समन्वय (को-अर्डिनेटिंग)
निष्पादन (एक्जीक्यूटिंग)
योग्यता-
इवेंट मैनेजमेंट पूरी तरह से क्रिएटिव फील्ड है, जिसमें आपकी निर्णय लेने की क्षमता (डिसीजन मैकिंग स्किल्स) पर ही सबकुछ निर्भर करता है। अगर आप क्रिएटिव हैं और अपनी क्षमताओं पर यकीन रखते हैं तो आप इस क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं।
Comments
Post a Comment